रायपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरुक करने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू मंगलवार को एक घंटे रायपुर के आकाशवाणी से फोन इन लाइव कार्यक्रम में उपस्थित होकर मतदाताओं के सवाल के जवाब दिए. इस विशेष कार्यक्रम में प्रदेश के दूर दराज इलाकाें के लोगों, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और हर एक वर्ग के रेडियो श्रोताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनेक सवाल पूछे गए.

रेडियो श्रोताओं द्वारा पूछे गए सवालों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने एक-एककर उत्तर दिया. उनकी शंकाओं का समाधान किया. श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया. लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर प्रदेश हर में चलाएं जा रहे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के बारे में उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

गौरतलब है कि लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर आकाशवाणी रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार इस प्रकार
फोन इन लाइव कार्यक्रम आयोजित किया गया.

प्रदेश भर के रेडियो श्रोताओं सहित आम नागरिकों ने इसे अभिनव पहल बताते हुए आगे भी इस तरह के फोन लाइव कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया. सुब्रत साहू मीडिया के विभिन्न सशक्त माध्यमों जैसे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश के मतदाताओं से नियमित रुप से रुबरु होते हैं.