रवि गोयल, जांजगीर चाम्पा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में मंगलवार से मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है. प्रथम दिन प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान दल के 19 अधिकारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये. जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना जारी किया है.
सूचना पत्र मिलते ही लौटती डाक से जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि बिना सूचना अनुपस्थित रहना निर्वाचन कर्तव्यों के प्रति उदासीनता का प्रतीक है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 क के तहत निर्वाचन अधिसूचना लागू होने की तारीख से निर्वाचक परिणाम घोषित होने की तारीख तक सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन आयोग के प्रतिनियुक्ति पर माने जाते हैं. कारण बताओ सूचना का जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषप्रद जवाब नहीं होने पर अनुशासनात्मक/दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी.
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार पीठासीन अधिकारी सक्ती के व्याख्याता परदेशीराम, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 जैजैपुर के व्याख्याता डमरूधर, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 अकलतरा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक चन्द्रप्रकाश और सहायक शिक्षक अजय कुमार को नोटिस जारी किया गया है. इसी प्रकार पीठासीन अधिकारी प्रधान पाठक राधेश्याम साहू सक्ती, मनहरणलाल बम्हनीडीह व अमित कुमार देवांगन नवागढ़, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 सहायक शिक्षक उमाशंकर सक्ती, सहायक शिक्षक सत्यप्रकाश खुंटे सक्ती, मतदान अधिकारी क्रमांक-3 सहायक शिक्षक शैलेन्द्र सिंह बैस अकलतरा, आईटीआई सारागांव के रोहित कुमार सिदार, शिक्षक पंचायत राधेलाल भारद्वाज मालखरौदा, शिक्षक पंचायत युवराज सिंह चैहान अकलतरा, जनपद पंचायत बलौदा के सहायक ग्रेड-2 डीपी खाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर के सहायक ग्रेड-2 रामचरण राठौर, डाईट जांजगीर के सहायक ग्रेड-2 दिनेश कुमार पाण्डेय, सपोस स्कूल के सहायक ग्रेड-2 जीधनलाल, अकलतरा बीईओ कार्यालय के प्रधान पाठक अमर सिंह और जनपद पंचायत अकलतरा के सहायक ग्रेेड-2 आशुतोष कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
स्थैतिक निगरानी टीम के भी अनुपस्थित 5 सदस्य निलंबित
जिला कलेक्टर ने स्थैतिक निगरानी टीम के तैनात विभिन्न तीन टीमों के 5 सदस्य को भी अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार थाना बलौदा के ग्राम बछौद निगरानी दल के सदस्य पटवारी लोचन साहू, अभियंता भुवन कौशिक अनुपस्थित पाए गए. इसी प्रकार थाना बिर्रा के ग्राम बसंतपुर निगरानी दल के सदस्य पटवारी नरेन्द्र कुमार पटेल, थाना डभरा निगरानी दल के सदस्य पटवारी नवल किशोर चन्द्रा व उपअभियंता आशीष बाजपेयी अनुपस्थित पाए गए. इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.