संतोष गुप्ता, जशपुर. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने मतदान दलों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में बिना किसी सूचना के गैरहाजिर रहने वाले 10 पीठासीन अधिकारियों समेत कुल 23 अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है.

कलेक्टर ने यह कार्रवाई जशपुर कुनकुरी एवं पत्थलगांव के एसडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर की है. जशपुर जिले में मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण 9 अप्रैल से शुरू हुआ है. प्रशिक्षण के पहले दिन जशपुर में 9 अधिकारी और कुनकुरी में 9 एवं पत्थलगांव में 5 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर के बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में संचालित प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारियों में नंदकुमार राठिया, उदय प्रताप सिंह , मतदान अधिकारी सर्व विजय कुमार भारद्वाज, घरदास टोप्पो, संग्राम सिंह, संदीप एक्का, बाबूलाल पटेल, इनुस कुजूर, बुधरा राम, प्रशिक्षण केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला कुनकुरी में गैरहाजिर पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र कुजूर, अरविन्द कुमार पाठक, परमानंद नायक, संतोष कुमार नायक एवं अमर सिंह राज, मतदान अधिकारी सर्व मनबोधराम भगत, गणेश प्रसाद कुर्रे, हेमचरण पटेल एवं जनक साय पैंकरा, पत्थलगांव के शासकीय महाविद्यालय के प्रशिक्षण केन्द्र में गैरहाजिर रहे पीठासीन अधिकारी सर्व राम कुमार पाठक, संतोष लकड़ा, सुमन कुमार तिर्की एवं मतदान अधिकारी शीतल राम नाथ एवं जग्दुल राम बैरागी शामिल है जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

4 जोनल अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने 4 जोनल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है. कलेक्टर ने जोनल अधिकारियों के विरूद्ध यह कार्रवाई बिना किसी सूचना के बैठक से गैरहाजिर रहने के कारण की है. विधानसभा क्षेत्र के जोन क्रमांक 16 भीतघरा के जोनल अधिकारी सर्व सुदर्शन उरांव ( प्रभारी एसडीओ पीएचई मनोरा), एल.के.चौधरी (एसडीओ फारेस्ट जशपुर) विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी के जोनल अधिकारी सर्व एम.एल.झाड़े (एसडीओ कृषि) तथा पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त जोनल अधिकारी, एस.के.गुप्ता (कार्यपालन अभियंता पीएमजेएसवाई पत्थलगांव) को बिना सूचना गैरहाजिर रहने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया है.