![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुआलालम्पुर। मलेशिया में चीन के सहयोग से अरबों डॉलर की रेल परियोजना को बंद कर दिया गया है. मलेशिया सरकार ने यह निर्णय परियोजना की ज्यादा लागत होने की वजह से लिया है. मलेशिया की नई सरकार ने पिछली सरकार द्वारा शुरु की गई कई परियोंजनाओं को बंद कर दिया है. सरकार द्वारा यह कदम उठाने के पीछे बताया जा रहा है कि मौजूदा सरकार 251 अरब डॉलर यानी एक हजार अरब रिंगिट के भारी-भरकम कर्ज को कम करना चाह रही है.
19.6 अरब डॉलर यानी 81 अरब रिंगिट की पूर्वी तटीय रेल लिंक देश के पूर्वी और पश्चिमी तट को जोड़ने वाला था. मलेशिया के मंत्री अजमीन अली ने कहा कि परियोजना की लागत काफी अधिक है, अभी हमारी वित्तीय क्षमता इस योग्य नहीं है. अगर इसे बंद नहीं किया जाता तो मलेशिया को सालाना 50 करोड़ रिंगिट का ब्याज भरना पड़ता. आपको बता दें कि मलेशिया की पूर्व सरकार ने चीन की सहायता से देश के भीतर कई परियोजनाओं को शुरु किया गया था.