हेमंत शर्मा, रायपुर। दूधाधारी मठ के महंत और कांग्रेस पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास ने पार्टी को लेकर उड़ नाराजगी की सभी खबरों का खारिज किया. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी का हर निर्णय स्वीकार है. मैं कसडोल से दावेदार था लेकिन टिकट शंकुतला साहू को मिली है. शकुंतला साहू ने टिकट मिलने के बाद मुझसे आशीर्वाद लिया है. मैंने उन्हें जीत आशीर्वाद दिया. कसडोल क्षेत्र में मैंने पहले जनसंपर्क की शुरुआत कर दी थी. अब मैं शंकुतला के पक्ष में जाकर प्रचार करूँगा, सभा भी लूँगा. मुझे यकीन ही नहीं पूरा विश्वास है कि कांग्रेस कसडोल की सीट जरूर जीतेगी. मैं पूरी मेहनत कसडोल में कांग्रेस को जीत दिलाऊँगा.
वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि मैं दक्षिण सीट से चुनाव नहीं लडूंगा. मैं पार्टी के लिए स्टार प्रचार के तौर पर काम करूँगा. उन्होंने पार्टी से नाराजगी की खबरों को लेकर कहा कि मैं नाराज हूँ ऐसा मैंने कभी नहीं कहा, मेरी नाराजगी को लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही है.