लोरमी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के लोरमी से प्रत्याशी धर्मजीत सिंह पर आरोप लगा है कि उनकी नामांकन रैली में भीड़ बढ़ाने के लिए पैसों का लालच देकर महिलाओं को बुलाया गया था. लेकिन उन्हें तय की गई राशि का भुगतान ही नहीं किया गया. इससे नाराज महिलाओं ने मुंगेली चौक में धर्मजीत सिंह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.
ये महिलाएं बाजारपारा में रहती हैं इन का आरोप है कि यहां रहने वाली 45 महिलाओं को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता यह बोलकर ले गए थे कि उन्हें एक दिन का 300 रुपए दिया जाएगा और साथ में नाश्ता भी कराया जाएगा. पैसों के लालच में महिलाएं बच्चो समेत दो दिन तक रैली में गई. आरोप है कि नामांकन के बाद उन महिलाओं को भुगतान नहीं किया गया.
महिलाओं के द्वारा लगाए गए आरोप में धर्मजीत सिंह ने पूरे मामले से ही अपना पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यक्रम में महिलाएं थी ही नहीं और यदि ऐसा आरोप लगाया गया है तो इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है.