रायपुर. पिछले 19 दिनों से 108 एंबुलेंस और 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. अभी तक इनकी मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस सकारात्मक जवाब नहीं आया है. वहीं अपनी मांगो को लेकर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की कल स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर से 15 मिनट की मुलाकात हुई थी. जिसमें मंत्री ने पदाधिकारियों से बैठकर चर्चा करने की बात कही थी. आज पदाधिकारी तय समय पर चर्चा करने तो पहुँच गए लेकिन मंत्री जी वादा करके नदारद थे. वे धमतरी प्रवास पर निकल गए.
इधर संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि हमें पूरा विश्वास है स्वास्थ्य मंत्री हमारी मांगो को लेकर सहमति जताएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले एंबुलेंस कर्मचारी अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए अपने खून से खत लिख चुके हैं. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की संचालक रानू साहू ने कड़ा रूख अख़्तियार करते हुए इनकी मांगों को मानने से इंकार कर दिया था. रानू साहू ने कहा था कि जिस प्रकार की शर्त कर्मचारी विभाग के सामने रख रहे हैं उसे पूरा नहीं किया जा सकता. हालांकि उन्होंने इनकी मांगों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करने की बात कही थी. अब देखना यह है कि इनकी हड़ताल कब तक चलती है और सरकार इनकी मांगों को लेकर कब सहमत होती है.