रायपुर- 20-21 अप्रैल को रायगढ़ में होने वाली बीजेपी प्रदेश कार्य़समिति की बैठक कई मायनों में अहम होगी। चर्चा है कि इस कार्यसमिति की बैठक में मिशन 2018 का रोडमैप तैयार कर लिया जाएगा। बूथ को मजबूत करने में जुटी बीजेपी बैठक के दौरान वर्तमान चुनौतियों पर ना केवल चर्चा करेगी बल्कि उसका समाधान तलाशकर चौथी दफे सत्ता में काबिज होने का रास्ता भी ढूंढेगी। संगठन के नेता कहते हैं कि कार्य़समिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव लाया जाएगा। अजय चंद्राकर, दयालदास बघेल और महेश गागड़ा के िवभागों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया जाएगा। हाल ही में भुवनेश्वर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय़ की जानकारी संगठन के नेता-पदाधिकारियों को दी जाएगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय और पथ अंत्योदय का जो नारा बीजेपी ने बुलंद किया है, उस नारे को बूथ तक ले जाकर संगठन के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने की कवायद भी पार्टी करेगी और इसका खासा रायगढ़ की कार्यसमिति की बैठक में खींचा जाएगा। 
 
कार्यसमिति की बैठक के ठीक पहले 20 अप्रैल को सुबह 9 से 11 बजे तक प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें कार्यसमिति की बैठक के मुद्दों पर चर्चा कर मुहर लगाई जाएगी। बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डा.अनिल जैन, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, राष्ट्रीय सचिव रामविचार नेताम, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय समेत सभी मंत्री, सांसद और विधायकों की मौजूदगी होगी।