रायपुर। सीडी कांड के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीसीसी के नेताओं को दिल्ली तलब किया था. दिल्ली से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी से हुई मुलाकात की जानकारी दी. सिंहदेव ने बताया कि राहुल ने प्रदेश के नेताओं से एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग मुलाकात की और उनसे प्रदेश के तमाम हालातों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि राहुल से वे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास ने एक साथ मुलाकात की. हालांकि टीएस सिंहदेव ने मुलाकात के एजेन्डों का खुलासा नहीं किया लेकिन जो खबरें निकल कर आ रही थी कि सीडी कांड को लेकर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को आलाकमान द्वारा कड़ी फटकार लगाई है. इस पर सिंहदेव ने कहा कि उन्हें और महंत को किसी भी तरह की फटकार का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि उन्होंने बाकी नेताओं को फटकार लगी है कि नहीं इस पर साफ कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सामने हमने अपनी बात रखी है और जिन-जिन नेताओं की अलग-अलग मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष से हुई है वे ही इसके बारे में बता सकते हैं.
टीएस सिंहदेव इसके पहले रायपुर घोषणा पत्र कार्यक्रम की बैठक में शामिल हुए. कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों में अलग से जन घोषणा पत्र तैयार कर रहा है जिसमें जनता के तमाम मुद्दों को शामिल किया जा रहा है. सिंहदेव के मुताबिक घोषणा पत्र का कार्यक्रम प्रदेश के 27 में से घोषणा पत्र का कार्यक्रम 27 में से 20 जिलों में पूरा कर लिया गया है. वहीं प्रदेश के दो महत्वपूर्ण जिले दुर्ग और रायपुर बचे थे उसके अलावा बस्तर संभाग के 5 जिले भी बचे हुए हैं जहां जन घोषणा पत्र तैयार नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि कल निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. जिसके बाद रायपुर जिले के घोषणा पत्र की बैठक रखी गई थी. वहीं बाकी जिलों में बाद में बैठक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि रायपुर में जन घोषणा पत्र तैयार करने के लिए 11 और 12 अक्टूबर को चर्चा की जाएगी.