रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 20 अप्रैल को बेमेतरा और राजनांदगांव जिले के दौरे पर जाएंगे और वहां आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे.दोनों स्थानों पर अपना कार्यक्रम निपटाने के बाद सीएम कल राजनांदगांव स्थित सीएम हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे.सूत्रों की मानें तो सीएम अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे चुनावी माहौल का जायजा लेंगे.
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सीएम डॉ.रमन सिंह दोपहर 12.10 बजे रायपुर के पुलिस परेड मैदान से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 12.35 बजे ग्राम सहसपुर (विकासखण्ड साजा जिला बेमेतरा) पहुंचेगे. मुख्यमंत्री यहां माता कर्मा जयंती और इस अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.इसके बाद वे अपरान्ह 1.45 बजे सहसपुर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 2.10 बजे पीटीएस मैदान राजनांदगांव पहुंचेगे. अपरान्ह 2.15 से 3 बजे तक का समय मुख्यमंत्री निवास में आरक्षित रहेगा.
इसके बाद मुख्यमंत्री 3.10 बजे से 4 बजे तक नई मण्डी परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे. शाम 4.10 से 5 बजे तक का समय मुख्यमंत्री निवास में आरक्षित रहेगा.इसके बाद वे शाम 5.10 बजे से 6 बजे तक ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित वक्फ बोर्ड की कार्यशाला और अल्पसंख्यक सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे.इस कार्यक्रम के बाद वे शाम 6.10 बजे से 7 बजे तक स्थानीय भाजपा कार्यालय में पण्डित शिवकुमार शास़्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. शाम 7 बजे के बाद का समय पार्टी पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात के लिये आरक्षित किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. सिंह राजनादंगांव के मुख्यमंत्री निवास में ही रात्रि विश्राम करेंगे.