रायपुर। संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल तिहार की शुरुआत करने पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के घर पहुंची. जहां उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया.
इस दौरान वे मुख्यमंत्री की पत्नी वीणा सिंह उनकी बेटी अश्मिता सिंह और बहु ऐश्वर्या सिंह के साथ परिवार की सदस्य की तरह घुल मिल गई. उन्होंने मुख्यमंत्री की पोती को भी गोद में लेकर खूब खिलाया.
इसके साथ ही कंगना ने अपनी सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कर्मियों का भी दिल नहीं तोड़ा. उन्होंने उनके साथ भी कंगना ने फोटो खिंचवाया. कंगना के इस तरह अपने साथ फोटो खिंचवाने से महिला पुलिस कर्मी काफी खुश नजर आई. उनके लिए यह पहला मौका था जब राजधानी पहुंची किसी बॉलीवुड स्टार ने उनके साथ फोटो शूट करवाया.