रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत के साथ कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. लेकिन सीएम पद को लेकर चल रही उठा पटक के बीच आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग एक बार फिर से उठ खड़ी हुई है. प्रदेश गोंडवाना गोंड महासभा के महामंत्री सोहन पोटाई ने प्रेस कान्फ्रेंस कर आदिवासियों की 6 मांगों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने रखा है. उन्होंने जहां प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को दोहराया है वहीं मंत्रीमंडल में पांच आदिवासियों को शामिल करने के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. इसलिये कांग्रेस भी प्रतिनिधित्व दे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ना सही उप मुख्यमंत्री आदिवासी समाज से जरुर बनाया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि राज्य में जल्दी ही पेशा कानून को भी लागू किया जाना चाहिये. इसके अलावा सोहन पोटाई ने कहा कि आदिवासी अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति और आरक्षण दिया जाना चाहिए.