जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 76वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. यह समारोह 26 जनवरी को झीलों की नगरी उदयपुर में मनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रवाद की भावना को दर्शाने वाले कार्यक्रम शामिल किए जाएं. साथ ही समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर के सभी प्रमुख भवनों, दर्शनीय स्थलों और सरकारी कार्यालयों के साथ ही उदयपुर के सभी प्रमुख स्थानों पर आकर्षक सजावट करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आने वाले अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजने, उनके परिवहन, आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की जाए.
सीएम शर्मा ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा दल, सुरक्षा, बैरिकेडिंग एवं यातायात व्यवस्था सहित सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की विविधता को दर्शाने वाली झांकियां प्रदर्शित की जाएं. साथ ही, समारोह में ऊंट शो, घुड़सवारी शो आदि कार्यक्रम भी शामिल किए जाएं, ताकि वे आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनें और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत हो. बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.