![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने दिल्ली में चौथे फेज को अपनी मंजूरी दे दी है. इस फेज में मेट्रों का 103.93 किलोमीटर विस्तार किया जाएगा. जिसके पूरा करने के लिए 2024 की समय सीमा निर्धारित की गई है. इसमें से 55 किलोमीटर मेट्रो लाइन एलेवटेड लाइन पर होगी. बताया जा रहा है कि ये रोड तीन लेयर में होगी. पहला नॉर्मल रोड, उसके ऊपर मेट्रो लाइन और उसके ऊपर फिर एक रोड होगी. इस पूरी परियोजना का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी, जो कि 9700 करोड़ रुपये देगी. इस फेज में दिल्ली मेट्रो में 79 नए स्टेशन जुड़ेंगे. चौथे फेज के पूरा होने पर दिल्ली मेट्रों का नेटवर्क 454 किलोमीटर का हो जाएगा. इस दौरान 334 नए रोलिंग स्टॉक आएंगे, जिससे रेड लाइन, ब्लू लाइन जैसे मेट्रो लाइन पर हर ट्रेन में दो से तीन डिब्बे बढ़ जाएंगे.