सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर. राजधानी के मैट्स यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय ‘आगाज-2019’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. समारोह में देश के विभिन्न से राज्यों आए प्रतिभागी आकर्षण का केंद्र रहे. आयोजन के मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और वेब पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.

आयोजन के पहले दिन युवाओं ने सेल्फ लैडिंग, कांसेप्ट आईडिया, जीरो, ग्रेवेटी, बॉक्स क्रिकेट, और पब-जी गेम जैसे प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाते हुए अपने आप साबित किए.

कार्यक्रम में मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. कर्नल डॉ. बैजू जॉन, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा समेत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे.