नई दिल्ली। सीबीआई ने राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के महासचिव मोतीलाल वोरा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और एजेएल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए नेशनल हेराल्ड की सब्सिडी एसोसिएट्स जनल लिमिटेड(एजेएल) कंपना को 2005 में 1982 की दर पर प्लॉट आबंटित करवाया. इस मामले में हरियाणा विजलेंस विभाग ने 2016 में मामला दर्ज किया था.

मामले में सीबीआई ने मोतीलाल वोरा को भी पार्टी बनाया है. विजिलेंस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर सीबीआई ने भी मामले की जांच किया था. जांच पूरी करने के बाद सीबीआई ने राज्य सरकार से अभियोग चलाने की मंजूरी मांगी थी. सरकार ने सीबीआई के आवेदन को मंजूरी के लिए राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को भेज दिया था. जिसे राज्यपाल द्वारा स्वीकार कर लिया गया था और अभियोजन की अनुमति दे दी थी.