ज्ञान खरे, पामगढ़। जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में स्थित एक माबाईल दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने मोबाईल दुकान से अलग-अलग कंपनियों के लगभग साढ़े 6 लाख के मोबाईल ले गए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने चोरी का सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी ले गए.
चोरों ने दुकान में हाथ साफ करने के बाद घर को भी निशाना बनाया. दुकान से लगे घर के दरवाजे को तोड़ कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और अलमारी को खंगालने के बाद जब उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा तो उन्होंने अपना गुस्सा एलसीडी टीवी पर निकाला और उसे तोड़कर वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पामगढ़ पुलिस और डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस चोरों की पतासाजी मे जुटी हुई है.