प्रयागराज। मौनी अमावस्या पर सोमवार को दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि से सुबह सात बजे तक 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं जिसके मद्देनजर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किया है.
सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य और आपातकालीन व्यवस्था भी की गई है. सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर अर्धसैनिक बल तैनात किये गए है. पूरे नगर पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो और श्रद्धालु आसानी से गंगा तट पर पहुंच सके.