रायपुर। ट्रैफिक पुलिस नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ ही ऐसे लोगों में जागरुकता लाने के लिए एक अनूठा प्रयोग शुरु कर दी है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना तो वसूल रही ही है साथ ही ऐसे लोगों को अपने कार्यालय में बैठाकर उन्हें शार्ट फिल्म भी दिखा रही है.
इस शार्ट फिल्म में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का खामियाजा रुल को तोड़ने वालों के साथ ही अन्य लोगों को कैसे भुगतना पड़ता है बताया जा रहा है. 5 मिनट की इस फिल्म को दिखाकर लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें पंपलेट के माध्यम से ट्रैफिक नियमों को भी समझाया जा रहा है.
आपको बता दें आईटीएमएस के तहत यातायात पुलिस द्वारा सात दिनों में 900 से अधिक लोगों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई की गई है. 550 से ज्यादा लोगों के घर ट्रैफिक रुल तोड़ने पर नोटिस भेजी जा चुकी है. जिसमें से 275 लोगों ने कार्यालय पहुंचकर 1 लाख 3700 रुपये पटाया जा चुका है.