दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय युवक कांग्रेस के नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी. इनमें से बेहतर कार्य करने वाले सचिवों को उनके काम का ईनाम दिया गया है. अच्छा काम करने वाले कई सचिवों को महासचिव के पद पर प्रमोट किया गया है. इसके अलावा मीडिया से बेहतर तालमेल बनाने के लिए एक प्रवक्ता की भी नियुक्ति की गई है. खास बात ये है कि युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों की नई लिस्ट में छत्तीसगढ़ के दो चेहरों को सचिव के तौर पर जगह दी गई है. इनमें दीपक मिश्रा रायपुर और बस्तर से पूरन चंद्र पाढ़ी शामिल हैं. वही इस बार के लिस्ट में देवेन्द्र यादव को जगह नहि मिली.

पार्टी के नए पदाधिकारियों की लिस्ट इस प्रकार है.

महासचिव के पद पर देवेंद्र कादयान, प्रतिभा रघुवंशी, रविंद्र दास, शफी परंबिल, सीताराम लांबा औऱ बी.वी. श्रीनिवास हैं.

सचिवों में आबिद कश्मीरी, अमित यादव, आनंद शंकर, दीपक मिश्रा, धीरज मीना, हेमंत ओगले, जेबी माथेर, मोनालिसा बैनर्जी, प्रवीन कुमार, पूरन चंद्र पाढ़ी, रोजलीना टिर्की, संदीप बाल्मीकि, संतोष कोलकुंडा, शरीफा रहमान, शिशपाल सिंह केहरवाला, तौकीर आलम, वूटला वारा प्रसाद, शेख अब्दुल कादिर अरशद, रीरी किरबी डूलोम, डा. पलक वसंतकुमार वर्मा, हरपाल सिंह जगदेव सिंह चुडास्मा, शहजाद खान, खुश्बू शर्मा, विनीत कंबोज, रिषीकेश नारायन राव शेलके, स्मृति रंजन लेंका, जगदीप कंबोज, गुरुभज सिंह टिब्बी, जगदेव गंगा, मोहम्मद इमरान अली, अंकुर वर्मा, सर्वेश कुमार तिवारी बाबा, दीपक भाटी चोटीवाला, संजय यादव, मनीष चौधरी, अनिरुद्ध सिंह, चिरंजीव राव हैं. जबकि पार्टी ने प्रवक्ता पद के लिए अमरीश रंजन पांडेय को नियुक्त  किया गया है.