रायपुर। अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव ने प्रेसवार्ता ली. प्रेसवार्ता में भंजदेव ने बताया कि युवाओं को लेकर प्रदेश में नई युवा नीतियां बनाई जा रही है. भंजदेव ने बताया कि युवा नीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है जिसमें युवाओं के हित एवं विकास से जुड़ी बातों को शामिल किया गया है. मसौदा तैयार करते वक्त थर्ड जेंडरों की बैठक लेकर उनके भी सुझाव को उसमें शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि युवा नीति बनाकर हमने सरकार को दे दिया है. नीति को लेकर अब सरकार निर्णय लेगी. सरकार ने नीति के मसौदे पर प्रशासनिक अधिकारियों से टीप मांगा है. सरकार की कोशिश है कि आचार संहिता लगने के पहले युवा नीति जारी कर दी जाएगी.
आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव ने कहा कि पहले युवाओं को सम्मान नहीं मिल रहा था, मुझे लगा कि युवाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए. इसलिए प्रतिभावान युवाओं का सम्मान शुरू किया. ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों को पहचान दिलाने के लक्ष्य के साथ विभिन्न खेल प्रतिभाओं का आयोजन किया. युवाओं की क्षमताओं को जगाने के लिए भी आयोग ने काम किया. खासतौर पर एलडब्लूई डिस्ट्रिक्ट में पहल शुरू की गई. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग राज्य युवा रत्न सम्मान 2017 का आयोजन करने जा रही है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करके प्रदेश और समाज का गौरव बढ़ाने वाले युवा और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी.
उन्होंने बताया कि आयोग को विभिन्न क्षेत्रों में जिसमें कि कला में 10, समाज सेवा में 25, खेल में 9, साहित्य में 7, समगीत में 2, आदिवासी उत्थान में 2, सूचना प्रौद्योगिकी में 2, विकलांगता में 1 और पत्रकारिता में 3 प्रविष्टियां प्राप्त हुई है. इन प्रविष्टियों पर युवा आयोग की समिति निर्णय लेगी. चयन किए गए युवाओं को कार्यक्रम के दो दिन पहले इसकी जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम का आयोजन जुलाई-अगस्त माह में किया साईंस कालेज के आडिटोरियम में किया जाएगा. कार्यक्रम में रमादत्त जोशी और उनकी संस्था द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा वहीं पद्मश्री भारती बंधु द्वारा भी कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जाएगी.
वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में युवाओं के आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर कहा कि आत्महत्या को कम करने के लिए ही हम युवाओं के बीच जाकर उनकी कैपेसिटी बिल्डिंग करने की दिशा में काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ आत्महत्या के मामले में देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. जिसे लेकर हाल ही में NHMS ने अपनी रिपोर्ट जारी की थी.