जीतेन्द्र सिन्हा /निमिष तिवारी, राजिम। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का असर साफ नजर आने लगा है. प्रदेश में मतदान को लेकर मतदाताओं में पहले के मुकाबले काफी जागरुकता आई है. जिसका नजारा छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान में देखने को मिल रही है.

शादी के इस मौसम में कई मतदाता अपने जीवन साथी के साथ सात फेरे लगाने से पहले मतदान करने पहुंच रहे हैं. गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक स्थित देवगांव में रहने वाले मलेषु साहू की शादी होनी जा रही है. घर में हल्दी तेल चढ़ाने की रस्म चल रही थी. रस्म-ओ-अदायगी के बीच मलेषु मतदान करने मतदान केन्द्र पहुंचे जहां उन्होंने अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला.

इसी तरह बागबाहरा के रहने वाले पोखन साहू ने बारात से पहले मतदान करने पहुंचे और वोट देकर बताया कि वे एक जागरुक नागरिक हैं. पोखन का कहना है कि वह देश के प्रति अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से समझता है और इसीलिये वह देश की सरकार चुनने के लिए अपने कीमती मत का प्रयोग कर रहा है.