महासमुन्द। जिला क्राईम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक डाॅक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 55800 रूपए के नकली नोट बरामद किया है। बरामद किए गए रूपए 500 और 100 की शक्ल में हैं। एसपी संतोष सिंह ने लल्लूराम डॅाट कॅाम को बताया कि जिले में नकली नोट बनाकर खपाए जाने की कोशिश करने वाले एक गिरोह की जानकारी मिली थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। एसपी के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। जहां मुखबिरों से ग्राम मोंगरा स्थित फैंसी एवं फोटो काॅपी की दुकान संचालक द्वारा चार महीने पहले शराब दुकान में नकली नोट खपाए जाने का प्रयास करने की जानकारी मिली। जिसके बाद फैंसी स्टोर के चारों तरफ भेष बदलकर क्राइम ब्रांच के जवानों को लगाया गया। एसपी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को दुकान संचालक और वहां आने वाले कुछ लोगों की आवाजाही संदिग्ध लगी। सभी देर रात स्टोर पहुंचते थे। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को दबोचने के लिए प्लान बनाया और कभी पेन खरीदने तो कभी कुछ और सामान खरीदने के बहाने जाकर सूचना की तस्दीक़ किया करते थे। दुकान में नकली नोट की छपाई होने की तसल्ली होने पर क्राइम ब्रांच और कोतवाली की टीम ने दबिश देकर दुकान संचालक द्वारिका साहू, बीएएमएस डाॅक्टर अखिलेश ध्रुव और कुंदन साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दुकान से नकली नोटों के अलावा छपाई के इस्तेमाल में आने वाले कंप्यूटर और प्रिंटर को भी जब्त कर लिया है।