यूपी सरकार ने स्कूलों में योग को अनिवार्य बना दिया है. ये शारीरिक शिक्षा का एक अंग रहेगा. शारीरिक शिक्षा सभी स्कूलों में अनिवार्य है. यानी अब योग की शिक्षा भी पाठ्यक्रम का एक अहम हिस्सा होगा. इसके साथ ही एक अन्य अहम फैसले में योगी सरकार ने अब सरकारी स्कूलों में नर्सरी से ही अंग्रेजी शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है. अभी तक इन स्कूलों में छठी क्लास से अंग्रेजी को विषय के रूप में पढ़ाया जाता था.
इसके अलावा 14 अप्रैल से हर जिला हेडक्वार्टर पर 24 घंटे बिजली देने का फैसला किया गया. इसके अलावा ‘समाजवादी’ शब्द से जुड़ी कई योजनाओं में उनकी जगह ‘मुख्यमंत्री’ शब्द जोड़ने का फैसला किया गया. यही नहीं बल्कि जेवर एयरपोर्ट को भी मंजूरी दे दी गई है.