रायपुर- विश्व योग दिवस के मौके पर राजधानी के इंडोर स्टेडियम में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योग दिवस ने आज राजनीति धुर विरोधियों को एक ही मंच पर ला खड़ा किया। एक साथ ना सिर्फ लाया बल्कि योग ने आज सत्ता, विपक्ष और जोगी कांग्रेस को जोड़ दिया।

योगाभ्यास के इस कार्यक्रम में सीएम डॉ रमन सिंह के साथ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा और जोगी समर्थित विधायक आर के राय योग करते नजर आए।

मंच पर इनके साथ विधायक श्रीचंद सुंदरानी, योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मुख्य सचिव विवेक ढांड , डीजीपी एएन उपाध्याय, खेल विभाग के सचिव सोनमणि बोरा, जनसपंर्क सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, आईजी प्रदीप गुप्ता, एसपी संजीव शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।