हेमंत शर्मा, रायपुर। रमज़ान को छत्तीसगढ़ वक़्फ बोर्ड ने एडवायजरी जारी की है. वक़्फ बोर्ड ने एडवायजरी में कहा कि रमज़ाम महीने के दौरान मस्जिदों में नमाज़ नहीं होगी. सभी घर में ही नमाज़ अदा करेंगे. मस्जिद में नमाज़ प्रतिबंधित रहेगा. समयानुसार लाउडस्पीकर पर अज़ान देने की सुविधा रहेगी. सभी से लॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालने करने को कहा गया है.
रमज़ान का महीना 25 अप्रैल से शुरू हो रहा है. रमज़ान या रमदान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है. मुस्लिम समुदाय इस महीने को परम पवित्र मानता है. इस मास की विशेषताएं महीने भर के रोज़े रखना रात में तरावीह की नमाज़ पढना क़ुरान तिलावत करना एतेकाफ़ बैठना, यानी गांव और लोगों की अभ्युन्नती व कल्याण के लिये अल्लाह से दुआ करते हुवे मौन व्रत रखना. ज़कात देना दान धर्म करना है.