रायपुर- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है, उसे समृध्द बनाना है। किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीड़ की हड्डी है। इस वर्ष अकाल की काली छाया ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी थी किन्तु हम प्रतिबध्द रहे अपने अन्नदाताओं के जीवन में खुशहाली लाने के लिए। सरकार ने इसी भावना के अंतर्गत 2100 करोड़ रू. देश के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली के पूर्व वितरित करने का लक्ष्य बनाया और उसे पूरा भी किया। आज किसानों के चेहरे पर जो प्रसन्नता की चमक दिखाई देती है वह भारतीय जनता पार्टी के जनता के प्रति प्रतिबध्दता का पुरस्कार है। हमारे इस मानवीय कदम का मुद्दा विहीन एवं जनता द्वारा तीन चुनावों से नकारा जा चुका विपक्षी दल कांग्रेस झूठे आरोप लगाकर विरोध कर रहा है। कांग्रेस राजनीतिक विरोध में लोकतांत्रिक मर्यादाओं की सीमाओं का उलंघ्न करते हुए यह कह रही है कि किसान इस बोनस के पैसे से शराब का सेवन करेंगे जिसकी हम घोर निंदा करते है। हम ऐसे राजनीतिक हथकंडो से घबराने वाले नही है और धान बोनस के बाद अब हम तेंदूपत्ता बोनस एवं चरण पादुका वितरण भी करने जा रहे है। डॉ. रमन सिंह ने बताया कि आगामी राज्योत्सव के उद्घाटन अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री वेकैंया नायडू जी तथा समापन कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी की गरिमामय उपस्थिति हमें प्रेरित करेगी।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों से आहवान किया कि हमने जो सदस्य बनाए है अब हमें बूथ स्तर से लेकर मंडलों तक उनके सम्मेलन कराना चाहिए। यही नहीं हमें हमारे विजय हुए सरपंचों, नगर निगम के पार्षदों और इन निकायों में पराजित प्रत्याशियों को भी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी के कार्यक्रमों से जोड़ना हैं। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी विचारधारा आधारित दल है। हमें हमारे प्रणेता पं. दीनदयाल जी,श्यामा प्रसाद जी के विचार आधारित विषयों पर सभी मोर्चो के सम्मेलन विधानसभा तथा लोकसभा में करना है । समयदानी कार्यकर्ताओं का भी सम्मेलन आयोजित करने की आवश्यकता है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमें आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 66 के लिए अभी से जुट जाना है और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य तथा हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज के सहारे हम इस लक्ष्य को अवश्य करेंगे। कौशिक ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर प्रारंभ हुआ कुछ व्यक्तियों का समूह आज 11 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हो चुका है। आज हमारे केंद्र और राज्य सरकारें जनता की स्मृध्दि के लिए प्रतिबध्द है। अभी हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ने इसी तारतम्य में अकाल को देखते हुए किसान भाईयों के लिए बोनस की घोषणा की है। हमारी सरकार आगे भी जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वचनबध्द है। उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा विकास के कार्यक्रमों का विरोध करते समय प्रयोग करने वाले अपमानजनक शब्दों से परहेज करने की सलाह दी। कौशिक ने उपस्थित सदस्यों से आहवान किया कि हमें आज से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिए गए विधानसभा चुनाव में विजय के लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाना है।
60 करोड़ रूपए सहयोग निधि से जुटाएगी बीजेपी
इधर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान आजीवन सहयोग निधि को लेकर भी चर्चा की गई. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं से आजीवन सहयोग निधि लिया जाएगा. सहयोग निधि से ही पार्टी अपना खर्च चलाएगी. बैठक में तय किया गया है कि प्रदेश के तीस लाख सदस्यों की तुलना में दस लाख सदस्यों को लक्ष्य बनाकर आजीवन सहयोग निधि ली जाएगी. कार्यकर्ताओं से ली जाने वाली राशि चेक में ही होगी.
सौदान सिंह जैसा कोच हमारे पास
इधर बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के दौरान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह की जमकर तारीफ की गई. राजनीतिक प्रस्ताव पेश करने के दौरान मंत्री अजय चंद्राकर ने सौदान सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास सौदान सिंह जैसे कोच हैं, जो मैच हारना नहीं जानते. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कहा कि राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री की वजह से पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ रहता है. उनके एक निर्देश पर कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से जिम्मेदारी पूरी करने में जुट जाता है.
एक नजर में पार्टी के तय कार्यक्रम
- महिला मोर्चा का लोकसभा स्तर पर सम्मेलन
- युवा मोर्चा का लोकसभा स्तर का सम्मेलन
- एक लाख से ज्यादा की संख्या होगी
- सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन जिला स्तर पर होगा
- संगठन को मजबूत करने नीचले स्तर तक के कार्यक्रम तय हुए है
- 22 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच तेंदूपत्ता बोनस बांटने का भी कार्यक्रम होगा
- प्रभारी मंत्री अपने प्रभार जिलों में प्रवास में जाये, कार्यकर्ताओं से मिले, जन समस्याओं के साथ साथ कार्यकर्ताओं की समस्या भी दूर करे
- 1 नवम्बर को राष्ट्रपति उद्घाटन करेंगे
- 5 को राष्ट्रपति समापन करेंगे
- जिलों में तीन तारीख को एक दिन का सम्मेलन होगा
- 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर रन फ़ॉर यूनिटी का होगा आयोजन. संगठन स्तर पर आयोजन में भागीदारी होगी