रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता को फिलहाल किसी तरह से कोई राहत नहीं मिले के आसार दिख रहे हैं. डीकेएस अस्पातल में हुए भ्रष्टाचार के मामले में पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी की संभावना लगातार बढ़ते जा रही है. क्योंकि गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और पुलिस बयान दर्ज करने उन्हें मोहलत पर मोहलत देते जा रही है. लेकिन अब पुलिस ने भी साफ कह दिया कि उनके पास सिर्फ 3 दिन का समय शेष है. इस तीन में डॉ. गुप्ता को थाने आकर बयान दर्ज कराना होगा नहीं तो गिरफ्तारी हो सकती है.

इधर डॉ. पुनीत गुप्ता ने गिरफ्तारी से बचने के लिए तबीयत खराब होने की बात कही है. उन्होंने अपने वकील को थाना भेजकर कहा कि वे आ पाने में अभी असमर्थ हैं उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने स्वाथ्य खराब होने की जानकारी देने के साथ ही 20 दिन की मोहलत भी मांगी है.

हालांकि पुलिस ने 20 दिन की मोहलत देने से डॉ. गुप्ता को मना कर दिया है. कोतवाली सीएसपी नासिर सिद्दिकी ने कहा कि हमने नोटिस दिया हुआ है. 3 दिन का वक्त हमने और दिया है बयान दर्ज कराने के लिए लिए.