रायपुर। छत्तीसगढ़ में वन मैन शो वाली सरकार चलाने की कोशिश की जा रही है. जिसमें सरकार मतलब सिर्फ मुख्यमंत्री है. लेकिन जनहित की सरकार वन मैन शो से नहीं चलती है.  सरकार चलाने में जितनी भूमिका पक्ष की होती उनती ही विपक्ष की भी. सरकार पक्ष और विपक्ष दोनों को मिलाकर बनती है. लेकिन यहां तो सीएम भूपेश बघेल वन मैन शो वाली सरकार चलाने में लगे हैं. ये तमाम आरोप आज पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेसवार्ता कर लगाए हैं.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हर फैसले में सीएम की मनमानी दिख रही है. बजट को लेकर भी जाने कैसी मनमानी है कि विपक्ष से कोई चर्चा ही नहीं की जा रही, किसी तरह से कोई राय नहीं ली जा रही है. जबकि सरकार में विपक्ष की भागीदारी होती है. 15 साल हमारी सरकार है. हमारे विधायकों लंबा अनुभव है. संख्या बल भले ही 15 विधायक है तो क्या लेकिन 68 विधायकों वाली सत्ता पक्ष में अनुभव हमारे कम नहीं है. ऐसे में जनता के विकास में तैयार होने वाले बजट में विपक्ष से बजट के प्रावधानों को लेकर संवाद करनी चाहिए. ऐसा नहीं करना संसदीय परंपरा के खिलाफ है. हमन 15 सालों हर बजट में विपक्ष को साथ रखा है.