Rahul Gandhi Celebrated Makar Sankranti: देशभर में आज मकर संक्रांति त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में भी मकर संक्रांति का असर देखने को मिला। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिल्ली वासियों का नब्ज टटोलने और लोगों के बीच सहानुभूति वोट पाने के लिए आज दिल्ली के रिठाला (Rithala) विधानसभा पहुंचकर पूर्वांचल लोगों (Purvanchal people) के साथ मकर संक्रांति मनाया। इस दौरान पाहुल गांधी ने दही-चूड़ा और तिलकुट (Rahul Gandhi ate curd and chuda) खाया। बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा खाने का रस्म है।

Youth & Condoms: युवा सेक्स के समय कंडोम का नहीं कर रहे इस्तेमाल, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानें इसके पीछे की वजह

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दही-चिवड़ा भोज के दौरान दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मुद्दों पर बात की। इस इलाके में पूर्वांचली बड़ी संख्या में रहते हैं। रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी पूर्वांचल से आते हैं।

महिला सिंगर के जिस्म से खिलवाड़ः लॉज ले गया, शराब पिलाई, शारीरिक संबंध बनाते हुए बनाया वीडियो और फिर चला ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल- Rape Of Female Singer

बता दें कि दल्ली में पूर्वांचली वोटरों की संख्या 22 फीसदी के करीब है, जो 70 में से 27 विधानसभा सीटों पर काफी प्रभावशाली है। इसीलिए सभी दलों की नजर पूर्वांचली वोट बैंक पर है. AAP, बीजेपी और कांग्रेस पूर्वांचली मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं।

‘दिल’ है कि मानता नहीं…. ‘एलन मस्क के लिए अब पत्रकारों से भिड़ गईं इटली PM जॉर्जिया मेलोनी, कुछ महीने पहले Italy President से भिड़ गए थे टेस्ला CEO, आखिर दोनों के बीच पक रही कौन सी खिचड़ी

कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मुद्दों पर बात की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिठाला में दही-चूड़ा भोज के दौरान दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मुद्दों पर बात की। इस इलाके में पूर्वांचली बड़ी संख्या में रहते हैं। रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी पूर्वांचल से आते हैं। इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ जनसभा को संबोधित किया था। अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m