रायपुर. राजधानी के दाउ कल्याण सिंह सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में दवा वितरण प्रणाली को सुचारु रुप से संचालित करने के उद्देश्य से डीकेएस के सेंट्रल ड्रग स्टोर का सिस्टम ऑनलाइन किए जाने का निर्णय किया गया है. संचालक डीकेएस भुवनेश यादव के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉपरेशन लिमेटेड (सीजीएमएससी) के माध्यम से डीकेएस के सेंट्रल ड्रग स्टोर के सिस्टम को ऑनलाइन किया जा रहा है.

इस सिस्टम के लागू होने से स्टोर में दवाईयों की उपलब्धता, दवाइंयों की मांग प्राप्ति वितरण और संस्था के विभागों में ट्रांसफर वो ऑनलाइन ही किया जाएगा. इतना ही नहीं खपत के साथ ही दवाईयों की नियर एक्सपाइरी रिपोर्ट भी आसानी से उपलब्ध होगी. इस सिस्टम के माध्यम से सभी विभागों से दवाईयों की मांग ऑनलाइन रजिस्टर कराई जा सकेगी. इतना ही नहीं डीकेएस में जो दवाईयां कम उपयोगी है वो जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में जहां उनकी आवश्यता है उसे ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर सकते हैं.