रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित तोड़गांव में सोमवार को हुए विस्फोट के मामले में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड(एटीएस) ने अपनी जांच शुरु कर दी है. विस्पोट की सूचना के बाद मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट, बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) भी मौके पर पहुंची. बम स्क्वायड की टीम ने आस-पास के घरों में भी पहुंची.
जहां स्क्वायड के विशेष डॉग की भी मदद ली गई. लेकिन इस पूरे छानबीन में किसी भी तरह का कोई ठोस सुराग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. उधर एटीएस के अधिकारी गांव के युवाओं से पूछताछ कर रहे हैं. उधर मौके से विस्फोटकों के अंश भी मिले हैं जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है.
आपको बता दें सुबह 10 बजे के पास तोड़गांव में स्थित एक मैदान में जोर का धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि 4 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई. वहीं धूल और धुएं का गुबार भी दूर तक देखा गया. इस धमाके में 12 फीट चौड़ा और तकरीबन 4 फीट गहरा गड्ढा हुआ है. वहीं आस-पास के कुछ घरों की खिड़कियां और दरवाजे भी विस्फोट की वजह से टूट गए. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है ग्रामीणों का कहना है कि जब धमाका हुआ उसी दौरान काफी नीचे से हेलीकॉप्टर गुजरा था. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि हेलीकॉप्टर से ही बम गिरा था.
हालांकि जिस इलाके में यह घटना हुई है बताया जा रहा है कि उसके आस-पास खदानें मौजूद है. आशंका जताई जा रही है कि खदानों में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक शरारती तत्वों के हाथ लग गया होगा. बताया जा रहा है कि पास में ही एक गार्ड की फैमिली भी रहती है. जिसके द्वारा वहां कचरे में आग लगाई थी. जिसके बाद ही धमाका हुआ.