सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी के सुंदर नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी में 6 साल की बच्ची को अगरबत्ती से जलाने के मामले में जांच जारी है। राज्य बाल संरक्षण समिति (CWC) की टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची, लेकिन उन्हें स्कूल का CCTV फुटेज नहीं मिला। साथ ही आरोपी शिक्षिका का बयान और पत्र भी उपलब्ध नहीं कराया गया।


CWC अध्यक्ष श्वेता राव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच के लिए टीम को स्कूल भेजा गया। जांच में CCTV वीडियो और आरोपी शिक्षिका का बयान नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन को दोनों उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
इसे भी पढ़ें : छात्रा को टीचर के अगरबत्ती से दागने के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, जांच के लिए CWC को किया निर्देशित…
परिजनों ने लगाया आरोप
बच्ची के पिता ने बताया कि KG-2 में पढ़ने वाली उनकी 6 साल की बेटी के साथ 17-18 सितंबर को यह घटना हुई, जिसके बाद से वह बुरी तरह डरी हुई है। दूसरे पेरेंट्स ने भी आरोप लगाया कि उनकी बच्ची को उसी आरोपी टीचर ने थप्पड़ मारा था, जिससे चार-पाँच दिनों तक उसके दांत में दर्द रहा। बच्ची डर के मारे स्कूल जाने से घबरा रही थी।
स्कूल प्रबंधन का पक्ष
इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्ची के साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। स्कूल परिसर में हर जगह CCTV कैमरे लगे हैं और बाल विभाग की टीम ने फुटेज भी देखी है। फिलहाल, मामला जांच का विषय है। प्रबंधन ने बताया कि बच्चों के परिजनों के दबाव के कारण आरोपी टीचर को नौकरी से हटा दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें