रायपुर। राजधानी में लगातार हो रही वारदातों से परेशान पुलिस को अब थोड़ी सी राहत महसूस हो रही है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है. अधिकारी इसके पीछे शहर में चलाए जा रहे अभियान को श्रेय दे रहे हैं.
जिसके तहत शहर की सभी आउटर कॉलोनियों में दबिश देकर बड़ी संख्या में संदेहियों को हिरासत में लिया गया. अभियान के दौरान शहर के सभी थानों और लाइन में मौजूद पुलिस बल को अल सुबह आउटर कॉलोनियों में रवाना कर अधिकारियों के नेतृत्व में कॉलोनी के प्रत्येक घर में दबिश देकर वहां रह रहे लोगों की जानकारियां खंगाला गया.
इस अभियान के दौरान पुलिस ने 15 हजार से ज्यादा मकानों की तलाशी लेकर 2 हजार से ज्यादा लोगों को अभी तक हिरासत में ले चुकी है. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार और गाड़ियां भी बरामद की और ऐसे लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई भी की गई. इस पूरे अभियान में पुलिस ने मकान मालिकों के साथ ही किराए में रहने वाले लोगों को थाने में आवक-जावक की सूचना देने के लिए चेताया भी गया था. वहीं हिरासत में लिए गए लोगों के आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले गए.