रायपुर – राजधानी के डीडीनगर इलाके में सराफा व्यापारी जशराज सोनी से हुई लुट का मामला अब पुलिस की गले की फांस बनता जा रहा है. घटना को 20 दिन से ज्यादा बित जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस मामले में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पायी है. जिस जगह पर घटना हुई थी वहा पर एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को जरुर मिला था लेकिन उस फुटेज में भी आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी थी.
इसके आलावा पुलिस की टीम 100 से ज्यादा और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चुकी है लेकिन इसमें भी कुछ सफलता हाथ नहीं लग पायी है. दूसरे राज्यों में भी इस तरह की हुई घटनाओं की कड़ी को पुलिस ने जोड़ने का प्रयास किया. इसी कड़ी में टीम महाराष्ट्र के कोल्हापुर गयी थी जहां डीडी नगर जैसे ही एक वारदात हुई थी और वो भी डीडी नगर की घटना वाले ही दिन. लेकिन उस गिरोह का उस दिन का लोकेशन छत्तीसगढ़ में नहीं पाया गया था तो टीम वहां से वापस लौट आई थी.
अब सराफा व्यापारी से लूट मामले में सफलता नहीं मिलते देख पुलिस ने जाँच का एंगल बदला है. पुलिस की टीम डीडी नगर की घटना से कुछ दिन पहले अमलीडीह क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी से हुई लूट के मामले की कड़ी को जोड़ रही है क्योकि अमलीडीह में जिस तरीके से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था ठीक उसी स्टाइल में डीडी नगर इलाके में सराफा व्यापारी से लूट हुई है.
अमलीडीह वाली घटना में भी तीन आरोपियों ने मोटरसाइकल से आकर व्यापारी के सर में कट्टा टीकाकार लूट की घटना को अंजाम देकर भाग गए थे. हालाँकि जशराज सोनी से लूट मामले में अभी भी 2 टीमें बाहरी राज्यों में रहकर लगातार जाँच कर रही है. साथ ही पुलिस की जाँच में दिल्ली के गिरोह की बात भी अब सामने आई है.
इस मामले में हो रही जाँच को लेकर एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि दोनों वारदातों का घटनाक्रम एक जैसा ही है. हमारी टीम इस पर भी लगी हुई है. इसके साथ ही 2 टीम राज्य के बाहर भी जाँच कर रही है. जल्द ही पुलिस इस मामले का पर्दाफाश करेगी. हमारी पहुँच अब कुछ सुराग तक हो गई जिससे हम आरोपियों तक पहुँच जाएंगे.