रायपुर। राजधानी रायपुर अपराधियों का गढ़ बनती जा रही है. लगातार गोली कांड होने के बाद अब एक बार फिर राजधानी में अवैध हथियार पहुंचने के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने कट्टा बेचने के फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक का नाम मोहम्मद आहिल है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक जिंदा कारतूस सहित कट्टा बरामद किया है.
पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबीर की सूचना के आधार पर की है. क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि हथियार बेचने की फिराक में एक युवक विधानसभा थाना क्षेत्र में ग्राहक की तलाश कर रहा है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी मोहम्मद आहिल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में ही पता चल पाएगा कि आरोपी हथियार कहां से लेकर पहुंचा था और कौन-कौन लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं.