रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कुशालपुर और भाठागांव ओवरब्रिज क लोकार्पण किया. इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे हैं. भूपेश बघेल ने जब ब्रिज का लोकार्पण कर रहे थे तब जमकर बारिश हो रही थी. बारिश के बीच मुख्यमंत्री ने ब्रिज का लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद सीएम भुपेश बघेल ने कहा कि वर्षो से आम लोग इंतजार कर रहे थे कि कब वे इस रास्ते सफर करे. आज वो इंतजार की घड़ी आज खत्म हुई. आम जनता के लिए इस ओवरब्रिज को खोल दिया गया है. आसपास के मोहल्लेवालों को और खासकर जो नेशनल हाइवे से आना जाना कर रहे थे उन सबको सुविधा मिलेगी.
पीएम मोदी पर निशाना
इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को एक दिन में साढ़े तीन रू दे रही है. हम ढाई हजार रू समर्थन मूल्य दे रहे हैं. साढ़े तीन रू एक दिन का देना ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर ह. योजना का हम विरोध नहीं करते लेकिन किसानों को पैसा मिलेगा वो बहुत कम है. केन्द्र सरकार की नीयत पर सवाल उठना लाजिमी है.