कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से राजनीति की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। धुर विरोधी पार्टी के दो नेता न सिर्फ मिले बल्कि चाय के साथ आधे घंटे तक गैर राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत हुई और ठहाके भी लगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने पहुंचे। उनके साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे।

MP में ‘अजमेर कांड’ पार्ट-2ः चौथा आरोपी गिरफ्तार, गैर मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घर छिपा था अली खान

दरअसल कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय सिंह रेसकोर्स रोड स्थित विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पहुंचे। वे नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे प्रबल प्रताप उर्फ रघु तोमर की होने वाली शादी को लेकर शुभकामनाएं देने पहुंचे। इस दौरान नरेंद्र तोमर और दिग्विजय सिंह के बीच बंद कमरे में राजनीति से परे हटकर आधा घंटे चाय पर चर्चा भी हुई। साथ ही पुराने किस्सों पर चर्चा के दौरान ठहाके भी लगाते नजर आए। प्रबल प्रताप तोमर ने दिग्विजय सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दिग्विजय सिंह ने गले लगाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। मुलाकात को लेकर दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भतीजे की शादी हो रही है। आशीर्वाद देने आना ही पड़ेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H