रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य बाल परिषद ने राज्य वीरता पुरस्कार 2018 के लिए नामों की घोषणा कर दी है. चार साहसी बच्चों का चयन शौर्य पुरस्कार के लिए हुआ है. महासमुंद जिले के खल्लारी से सोमनाथ वैष्णव और पूनम यादव, रायगढ़ की प्रशांत बारिक एवं सरगुजा की कांति को पुरस्कृत किए जाएंगे. 26 जनवरी को चारों बच्चे राज्यपाल के हाथों वीरता पुरस्कार से सम्मानित होंगे.

सरगुजा जिले के ग्राम मोहनपुर निवारी कांति कक्षा चौथी की छात्रा हैं. उन्होंने अपनी तीन साल की बहन को जान जोखिम में डालकर हाथियों के झुंड से बाहर निकाला. उन्हें इस साहस पूर्ण कार्य के लिए शौर्य पुरस्कार दिया जा रहा है.

महासमुंद जिले के 10 वर्षीय सोमनाथ व पूनम यादव ने गांव के तालाब में डूब रहे एक बच्चे को बाहर निकाला. साहसी सोमनाथ और पूनम ने अपनी जान की परवाह किए बिना मासूम की जान बचाई.

रायगढ़ जिले के ग्राम सरिया के रहने वाले प्रशांत बारिक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी गए थे. नदी में नहाते समय एक दोस्त लोकेश नदी की गहराई में चल गया और डूबने लगा. लोकेश को डूबता देख प्रशांत ने समय नहीं गंवाया और हाथ खींचकर उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लाया.