रायपुर- प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही सरकारी स्तर की हर व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है. इसी क्रम में पुरानी पत्रकार अधिमान्यता समिति और पत्रकार कल्याण समिति को भंग कर इसका पुनर्गठन किया गया है. इन समितियों में कुछ पुराने चेहरों को बरकरार रखते हुए कुछ नये चेहरों को शामिल किया गया है.
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति और पत्रकार कल्याण समिति के पुनर्गठन के बाद अब ये पत्रकार इन मामलों पर राज्य शासन को अपनी अनुशंसा देंगे. राज्य स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति में तुषार कांति बोस, जोसेफ जॉन, राजेश लाहोटी, प्रकाश होता, शिव दुबे और ब्रम्हवीर सिंह सदस्य मनोनीत किए गए हैं. पत्रकार कल्याण समिति में सुनील कुमार, हिमांशु द्विवेदी, राजेश जोशी और आलोक पुतुल को सदस्य मनोनीत किया गया है.