नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर देश की सियासत गरम है वहीं इस मामले में CAG ने अपनी ऑडिट का ब्यौरा देने से इंकार कर दिया है. सीएजी ने ब्यौरा देने से इंकार करने की वजह बताई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि राफेल डील की ऑडिट की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है और ब्यौरा देने से संसद के विशेषाधिकार का हनन होगा.

सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी पुणे में रहने वाले कार्यकर्ता विहार दुर्वे ने मांगी थी. जिसके जवाब में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने यह जानकारी दी है. सीएजी ने कहा हैं कि ऑडिट में प्रगति हो रही है और रिपोर्ट को अभी अंतिम रुप नहीं दिया गया है. सूचना के अधिकार कानून की धारा 8(1)(सी) के तहत नहीं दी जा सकती. ऐसा करना संसद के विशेषाधिकार का हनन होगा.