शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। राफेल सौदा को लेकर देश भर में कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता देश के सभी राज्यों के प्रमुख शहरों में जाकर इसमें प्रेसवार्ता कर रहे हैं.  इसी कड़ी में राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुँचे. बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा में शक्ति सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने रक्षा सौदा के नाम पर एक बड़ा घोटाला किया है. इस घोटाले के जरिए मोदी सरकार ने सीधे तौर पर अंबानी को फायदा पहुँचाया है. सरकार देश की सुरक्षा के नाम पर पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने में लगी है.

राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी के साथ सौदा 526 करोड़ में भारतीय कंपनी एचएएल के साथ हुई थी. लेकिन इसे बाद में रद्द कर मोदी सरकार ने रक्षा खरीदी में अनुभव ही कंपनी अंबानी को लड़ाकू विमान खरीदने के लिए अनुमति दे दी. और इस तरह जो विमान 526 करोड़ में खरीदी जानी थी उसे अंबानी की कंपनी के जरिए 16 सौ करोड़ में खरीदी जा रही है.  कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा कि यह रक्षा में सबसे बड़ा घोटाला है. इस घोटाले की जांच होनी चाहिए. देश का चौकीदार अब भ्रष्टाचार में भागीदार हो गया है.