बिलासपुर. रामा ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर दबिश देते आयकर विभाग ने करोड़ों रूपये की टैक्स चोरी का भांडा फोड़ किया है. मिली जानकारी के अनुसार राम ग्रुप द्वारा करीब 100 करोड़ की टैक्स चोरी की गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बड़े व्यवसायी समूह रामा समूह पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार तड़के छापा मारा था. विभाग की यह कार्रवाई बिलासपुर लिंक रोड स्थित उनके आवास सहित रायपुर स्थित सोयायटी क्लब हाउस में एक साथ की गई. बिलासपुर के दोनों बड़े उद्योगपति, बिल्डर, कोयला व्यवसायियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की.

आयकर विभाग द्वारा रामा ग्रुप के 15 ठिकानों पर दबिश दी गई. इस दबिश को दौरान विभाग को 42 लाख रूपये नगद,12 लाकर से 3 करोड़ रुपए अब तक मिले हैं. इस दौरान विभाग ने स्वस्तिक मिनरल,हिन्द एनर्जी कोल बेनिफिकेशन और क्लीन कोल इंटरप्राइजेस पर भी कार्रवाई की है. संभावना जताई जा रही है कि विभाग की जांच आज पूरी कर ली जायेगी.

बता दें कि राजेश अग्रवाल ,पवन अग्रवाल और सतीश अग्रवाल सहित उनके पाटर्नर के घर दो पूर्व आयकर अधिकारियों ने छापा मारा है. जिसके बाद करीब 100 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है.