रायपुर। राम मंदिर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है. सिंघवी ने आरएसएस को मंथरा और बीजेपी को कैकयी कहा है. उन्होंने कहा कि मंथरा और कैकयी की जोड़ी ने भगवान राम को 30 साल का वनवास दे रखा है. ये सिर्फ चुनाव के वक्त अपनी सस्ती राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए राम का नाम इस्तेमाल करते हैं. सिंघवी ने कहा कि पता नहीं इन्होंने किस नपुंसकता के कारण साढ़े चार सालों तक इस पर कानून की बातें नहीं की. अभी जो ऑडिनेन्स की बात करते हैं वही सबसे बड़े विरोधी हैं. सिंघवी ने कहा कि जानबूझ कर ऐसा किया जा रहा है.

अभिषेक मनु सिंघवी के इस बयान से सियासत गरमा गई है. आरएसएस को मंथरा और बीजेपी को कैकेयी कहने पर भाजपा आग बबूला हो गई है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कपिल सिब्बल को मरीछ और काल यमन कहा. बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने अभिषेक मनु सिंघवी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राम जी के वजूद को कांग्रेस ने नकारा है. हमें कैकयी और मंथरा कहने वाली कांग्रेस और सिंघवी को शर्म आनी चाहिए. कपिल सिब्बल मरीच हैं क्या? काल यमन के रूप धारण किया क्या? कपिल सिब्बल जो हमेशा रूप बदलते हैं और राम मंदिर को रुकवाने के लिए एफीडेविट लगाते हैं. बीजेपी का साफ कहना है राम मंदिर वहीं राम जन्मभूमि पर बनेगा. रावण का रूप धारण करके कांग्रेस ने राम मंदिर पर भ्रम फैलाने का काम किया है.