रायपुर- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी अपने सभी 72 प्रत्याशियों का नामांतरण एक नवंबर को दाखिल करेगी, लेकिन इसके पहले तमाम प्रत्याशी शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल कर रहे हैं. रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने भी आज शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया है.
बृजमोहन अग्रवाल सातवीं बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. रायपुर दक्षिण सीट से वह तीसरी बार मैदान में उतरेंगे. बृजमोहन ने अब तक छह विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस ने अब तक रायपुर दक्षिण सीट से अपने उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है, लेकिन चर्चा है कि कांग्रेस वरिष्ठ पत्रकार रहे रूचिर गर्ग को अपना उम्मीदवार बना सकती है.
पिछले दिनों बृजमोहन अग्रवाल ने अपने एक बयान में महाभारत और रामायण का जिक्र करते हुए कहा था कि चुनाव, चुनाव होता है. इसमें यह नहीं देखा जाता कि सामने कौन है. इसे युद्ध की तरह लड़ा जाता है.