रायपुर। राष्ट्रति के दौरे के लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार की निंदा की है. कांग्रेस ने राष्ट्रपति के दौरे में 5 स्थानों पर पत्रकारों के कवरेज पर रोक लगाए जाने को लोकतंत्र के खिलाफ बताया. वहीं सरकार पर यह भी निशाना साधा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिनों के बस्तर दौरे में कड़कनाथ मुर्गा पालन को देखेंगे, चित्रकोट का नजारा भी देखेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद भी लेंगे. लेकिन अच्छा होता सरकार किसानों की पीड़ा भी देखतें.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे ने कहा कि अच्छा होता अगर राष्ट्रपति को सरकार ये बताती कि छत्तीसगढ़ में बीते 3 साल में हजारों की किसानों की मौत हुई है. प्रदेश के किसान कर्ज में डूबे हुए हैं. किसानों से किया वादा सरकार ने पूरा नहीं किया है. अच्छा होता कि महामहिम सरकार से किसानों के हालात की जानकारी भी लेते. सरकार मोबाइल बांटने जा रही है इसका विरोध नहीं है, लेकिन किसानों को सरकार 5 साल तक बोनस नहीं दे पा रही, 21 सौ रुपये समर्थन मूल्य नहीं दे पा रही है इसे लेकर सवाल तो उठेंगे.