दिल्ली- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच सहमति बनाने के लिए एक समिति का गठन किया है।

समिति में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैकेया नायडू को शामिल किया है।

 

समिति अलग-अलग राजनीति दलों के साथ बैठकर राष्ट्रपति पद के लिए एक नाम पर सहमति बनाने की कवायद करेगी।

 

इधर हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरे पर आए अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि राष्ट्रपति पद के लिए फिलहाल उम्मीदवार तय नहीं है। दरअसल शाह से ये पूछा गया था कि क्या लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रपति पद के दावेदार होंगे? शाह ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि संगठन स्तर पर विचार किया जाएगा कि किस उम्मीदवार को समर्थन देना है।