रायपुर.दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिये सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है.विश्व विकलांग दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया.इस सम्मान को लेकर रायपुर लौटने के बाद आज मंत्री रमशीला साहू ने समाज कल्याण विभाग के तात्कालीन सचिव सोनमणि बोरा,विभाग के वर्तमान विशेष सचिव आर.प्रसन्ना और संचालक डॉ संजय अलंग के साथ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की.मुलाकात में विभागीय अधिकारियों ने सीएम को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग को भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है.दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के मामले में छत्तीसगढ़ के लिए यह पहला सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार है.
मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिये समाज कल्याण विभाग की मंत्री रमशीला साहू सहित पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाले दिनों में भी सरकार दिव्यांगजनों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये नवाचार करती रहेगी.