रायपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए व्हिप जारी होने के बाद भी कांग्रेस के दो निलंबित विधायक आरके राय और सियाराम कौशिक के साथ निष्कासित विधायक अमित जोगी ने भी मतदान नहीं किया. पुनिया से माफी मांगने की शर्त रखते हुए तीनों विधायक ने चुनाव बष्किार करते हुए कांग्रेस को वोट नहीं किया. जाहिर तौर पर इससे कांग्रेस को झटका लगा है.

इधर इस मामले में कांग्रेस अब कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. कांग्रेस राय और कौशिक भी अब पार्टी बर्खास्त कर सकती है. वहीं इस सियासी ड्रामा के बीच एक बार फिर जोगी की रणनीति कांग्रेस पर भारी पड़ गई. क्योंकि अमित जोगी के साथ राय और कौशिक ने भी लेखराम साहू को पहले समर्थन देने का वादा किया था. लेकिन पुनिया के जोगी के खिलाफ दिए गए बयान के बाद आज जोगी कांग्रेस समर्थित विधायकों ने अपनी रणनीति बदल दी.

चुनाव में कुल 87 मत पड़े हैं. इसमें भाजपा को 50 से 51 और कांग्रेस को 36 से 37 मत मिल सकते हैं. कुछ देर में मतों की गणना शुरू होगी. ऐसे में अब सरोज पाण्डेय की जीत तय मानी जा रही है.