सत्यपाल राजपूत, रायपुर। कोरोना को लेकर राजधानी रायपुर से राहत भरी खबर आई है. आज 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज हुए मरीजों में आठ अमित होटल से हैं, जो विदेश से आए थे. एक शंकर नगर से है, जो किराना व्यवसायी है. एक काली बाड़ी और एक रायपुर के ही रहने वाले हैं.
इसके अलावा 6 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई है. जानकारी के मुताबिक एम्स के चार मेडिकल स्टाफ इसकी चपेट में आए हैं. वहीं एक बिरगांव नगर निगम के सफाई कर्मी और पीएसओ पॉजिटिव मिले हैं.
इस तरह राजधानी में कुल 376 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या पहुंच गई है. अब तक 211 मरीज़ ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी रायपुर में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 155 है. अब तक राजधानी में दो लोगों की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की. वहीं आज मिले मरीज़ों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.